टी शर्ट(T SHIRT) फैब्रिक क्वालिटी (T SHIRT FABRIC QUALITY)
टी शर्ट(T SHIRT) के फैब्रिक (कपड़ा) की क्वालिटी बहुत सारे फैक्टर पैर निर्भर करती है।
टी शर्ट बनाने के लिए कई तरह के फैब्रिक का इस्तेमाल होता है। जैसे
(१) कॉटन (cotton)
(२)लिनेन (linen)
(३)पॉलीस्टर(polyester)
(४)रेयान(rayon)
(५)लाइक्रा (lycra)
हर फैब्रिक काअलग अलग फायदा और नुक्सान है।
अपनी ज़रूरत ,मौसम ,आराम और मूल्य के हिसाब से जो फैब्रिक(FABRIC) ज़ियादा बेहतर हो
उसका परयोग करना चाहिए।
(१)कॉटन- (COTTON) -COTTON टी शर्ट बनाने के लिए बहुत ही कॉमन मटेरियल है।
कॉटन नेचुरल मटेरियल है। यह कपास के पौदे में होता है। कॉटन का कपड़ा बहुत
सुविधा जनक होता है। कॉटन का कपड़ा ब्रेथएबल(BREATHABLE) होता है। यह आदमी के त्वचा के लिए बहुत आराम दायक होता है।
कॉटन बहुत सॉफ्ट होता है। पियोर कॉटन के कपड़े में आर्टिफीसियल सामग्री नहीं होती।
कॉटन का कपड़ा महगा होता है। यह पॉलीस्टर के मुक़ाबले में ज़ियादा मज़बूत नहीं होता है।
एक समय के बाद खराब होने लगता है।
कॉटन कई तरह का होता है।
(१) कोम्बड कॉटन (COMBED COTTON)
(२)आर्गेनिक कॉटन (ORGANIC COTTON)
(३) पाईमाँ कॉटन (PIMA COTTON)
(४)शलूब कॉटन (SLUB COTTON)
(२)लिनेन(LINEN )-लिनेन (LINEN)मटेरियल से भी टी शर्ट बनाया जाता है। यह (फ्लैक्स )FLAX प्लांट से हासिल होता है।
लिनेन बहुत ज़ियादा ब्रेथएबल(Breathable) और लाइट वेट होता है। गर्मी के दिनों में इसका इस्तेमाल बहुत ही ज़ियादा आराम दायक होता है।
(३)पॉलिस्टर -(POLYSTER)
पॉलीस्टर पेट्रोलियम प्रोडक्ट से बनता है। यह कीर्तिम(synthetic)मटेरियल से बनता है।
पॉलीस्टर का कपड़ा अपने शेप को मेन्टेन रखता है। इसकी कीमत कम होती है।
पॉलीस्टर ब्रेअथएबल(breathable) नहीं होता है। यह बहुत मज़बूत और टिकाऊ होता है।
पॉलीस्टर पर्यावरण के लिए अच्छा नहीं होता है।
(४)रेयॉन -(RAYON)
रेयान फैब्रिक सेलुलोस फाइबर (CELLULOSE FIBER) से बना होता है।
सबसे कॉमन टाइप का रेयान,विद्कोसे रेयान (VISCOSE RAYON) होता है।
विस्कोस रेयान कॉटन से बहुत मिलता जुलता हुवा होता है।
विस्कोस रेयान ब्रेअथाबल और नमी को सोखने वाला होता है। इसे कैज़ुअल औरएथेलीट के लिए
इस्तेमाल किया जाता है। रेयान फैब्रिक स्मूथ,सॉफ्ट,ठंडा और आराम दायक होता है।
(५)लाइक्रा -(LYCRA)
लाइक्रा एक सिंथेटिक फैब्रिक है। यह बहुत अधिक इलास्टिक(STRETCHABLE) होता है। इसे स्पांडरेक्स भी कहते हैं।
यह 5-8 गुना फैल सकता है। लाइक्रा हीट रेसिस्टेंट (HEAT RESISTANT) होता है।
लाइक्रा फैब्रिक बहुत स्ट्रांग ,टिकाऊ ,हल्का और नरम होता है।
लाइक्रा का कपड़ा किसी दूसरे फैब्रिक के साथ मिक्स करके बनाया जाता है।
लाइक्रा का इस्तेमाल स्विम सूट स्पोर्ट्सवेअर के लिए किया जाता है।
टी शर्ट(T SHIRT) खरीदते समय गारमेंट्स के किस किस गुणवक्ता का ख्याल रखना चाहिए ?
GUIDE TO CHECK QUALITY OF GARMENTS IN T-SHIRT?
(1) गारमेंट्स की मज़बूती
(२)गारमेंट्स के कलर की क्वालिटी
(३)कपड़े पैर बने हुवे इमेज की क्वालिटी
(४)गारमेंट्स की बरथीबिलिटी
(५)सिलाई की गुणवक्ता
(६)वाशिंग गाइडलाइन्स
(७)फैब्रिक टाइप
सारांश (SUMMARY)
नेचुरल फैब्रिक हमेश सिंथेटिक फैब्रिक से बेहतर होता है।
पॉलीब्लैंड का फैब्रिक अच्छा नहीं होता है।
१००% कॉटन फैब्रिक टी शर्ट केलिए सबसे अच्छा माना जाता है।
१०० % कॉटन फैब्रिक कम्फर्टेबल,मज़बूत ,नरम और ठंडा होता है।
नीचे कुछ १०० % कॉटन फैब्रिक के टी शर्ट का ऑनलाइन सेल का वर्णन किया गया है।
T-shirt is regular and slim fit, half sleeve. material 100 % red label cotton, treated with high-quality fabric washing for comfort style, crew neck having very fine style fabric
ConversionConversion EmoticonEmoticon